सर्दी से बचने के लिए आग में झोंक दिए लाखों के नोट और गहने

By: Ankur Wed, 10 Feb 2021 1:26:41

सर्दी से बचने के लिए आग में झोंक दिए लाखों के नोट और गहने

इस सर्दी के सीजन में ठण्ड से राहत पाने के लिए लोग अलाव जलाते हैं और इसके लिए लकड़ी का इस्तेमाल किया जाता हैं। लेकिन उत्तरप्रदेश के महोबा शहर में एक ऐसा मामला सामने आया जिसमें सर्दी से बचने के लिए लाखों के नोट और गहने आग में झोंक दिए। व्यक्ति को मानसिक विक्षिप्त बताया जा रहा हैं जिसने 500-500 के नोटों से आग जलाई। बुंदेलखंड जैसा क्षेत्र जहां गरीबी देखने को मिलती है, वहां ऐसी घटना होने से सब लोग चौंक गए हैं।

आसपास के सफाई कर्मचारियों की मानें तो इस व्यक्ति ने कूड़े के ढेर में लाखों की नकदी, 2 एंड्राइड मोबाइल तथा सोने-चांदी के आभूषण समेत एक धारदार हथियार को आग में स्वाहा कर दिया। कूड़े के ढेर में लाखों की नकदी जला चुका यह मानसिक विक्षिप्त व्यक्ति हंसी के ठहाके लगा रहा है तथा कहता है कि क्या करूं, मुझे सर्दी लगी तो जो मिला, उसे जलाकर शीतलहर से निजात पा लिया। किन्तु अब प्रश्न उठता है कि इस पागल के पास इतनी नकदी आई कहां से!

वही घटना की तहरीर प्राप्त होते ही पुलिस मौके पर पहुंची तथा पड़ताल आरम्भ कर दी। पुलिस इस केस में कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। इस अजीबोगरीब मामले में पुलिस और प्रशासन कुछ भी कहने और मुंह खोलने को तैयार नहीं है। साथ ही मामले की जांच लगातार की जा रही है।

ये भी पढ़े :

# यहां निकाला गया वैक्सीन लगवाने के बदले गजब का ऑफर, फ्री में मिल रही आइसक्रीम

# दुनिया की सबसे महंगी चॉकलेट है ट्रिनिटी ट्रफल्स, इसकी कीमत में आ सकती हैं नई कार

# वायरल विडियो : दूल्हे ने जड़ा कैमरामैन को थप्पड़ तो दुल्हन नहीं कर पाई खुद पर कंट्रोल

# 25 दिनों से जेल में बंद हैं दो मुर्गे, सट्टेबाजी के जुर्म में हुए थे गिरफ्तार

# दो बार संक्रमित होने के बाद भी नहीं है इस युवक को कोरोना वायरस की जानकारी, आखिर क्यों

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
lifeberrys हिंदी पर देश-विदेश की ताजा Hindi News पढ़ते हुए अपने आप को रखिए अपडेट। Viral News in Hindi के लिए क्लिक करें अजब गजब सेक्‍शन

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com